इकौना (श्रावस्ती): 50 से कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को नजदीकी स्कूलों में विलय करने के आदेश पर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने सोमवार को केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय इकौना में प्रदर्शन कर अभिभावकों व प्रबंध समिति सदस्यों के साथ बैठक की। इसमें प्रबंध समिति के निर्णय के आधार पर अगला कदम उठाने का निर्णय लिया गया।
उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय ने बताया कि सभी जिलों में बीएसए व बीईओ की ओर से ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार की जा चुकी है। विद्यालय बंद होने से प्रभावित छात्रों के अभिभावक व ग्राम प्रधानों में असंतोष है, लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षकों पर प्रबंध समिति से स्कूल बंद करने की प्रक्रिया के समर्थन में दबाव बना रहे हैं। मंत्री अनवर खान ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बंद होने वाले विद्यालयों के प्रधान शिक्षक प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सदस्य व विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों के
साथ बैठक आयोजित कर शासन के इस कदम पर चर्चा कर अग्रिम निर्णय लिया जाएगा। शिक्षक श्रवण सिंह, युगल किशोर, ज्योति मौजूद रहीं।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA