शिक्षक भर्ती में एनएफएस व्यवस्था खत्म करें: असीम – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


शिक्षक भर्ती में एनएफएस व्यवस्था खत्म करें: असीम 

लखनऊ, । विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को ‘नॉट फाउंड सुटेबिल’ (एनएफएस) यानी उपयुक्त नहीं पाया गया दिखाकर पद रिक्त छोड़े जाने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग व विश्वविद्यालयों की इस व्यवस्था को खत्म किए जाने की मांग अभ्यर्थियों के साथ ही अब समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण की ओर से भी उठाई गई है।

मंगलवार को उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा और पारदर्शिता बढ़ाने की मांग की। समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि बड़ी संख्या में योग्य अभ्यर्थियों को बिना स्पष्ट कारण बताए एनएफएस घोषित कर दिया जाता है। जिसके कारण आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है। उच्च शिक्षण संस्थानों में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं।

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp