🔴स्कूल मर्जर के विरुद्ध लखनऊ हाइकोर्ट में सुनवाई आज।
आज 12 बजे यह तय होगा कि स्कूल बचेगा या नहीं?
उत्तर प्रदेश के 51 बच्चों ने अपने गाँव के स्कूल बचाने के लिए लखनऊ हाईकोर्ट की शरण ली है…
👉राज्य सरकार के 16.06.2025 के स्कूल मर्जर शासनादेश को इन बच्चों ने अपने अभिभावकों के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में चुनौती दी है।
🛑कल बच्चों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ० एल० पी० मिश्रा जी ने माननीय जस्टिस पंकज भाटिया जी की कोर्ट में याचिका को मेंशन कर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया था। जस्टिस भाटिया जी ने इसे गंभीरता से स्वीकार कर विशेष अनुमति देकर आज ही सुनवाई हेतु सूचीबद्ध कर दिया।
🇮🇳 ये बच्चे RTE Act 2009 और U.P. RTE Rules 2011 के विरुद्ध हो रहे स्कूल मर्जर को रोकना चाहते हैं ताकि Article 21A के तहत हर बच्चे का मौलिक अधिकार सुरक्षित रह सके।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA