शाहजहांपुर। जनपद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सत्र परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। परीक्षा में पाठ्यक्रम का विभाजन करने के बाद प्रश्नों को ब्लैक बोर्ड पर लिखा जाएगा। सत्र परीक्षा में प्रश्न पत्र नहीं छपवाए गए हैं। बीएसए ने सभी स्कूलाें में शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं।
जनपद के करीब 2700 स्कूलों में सत्र परीक्षा 18 अगस्त से शुरू होगी। 18 अगस्त को प्रथम पाली में सुबह साढ़े आठ से साढ़े दस बजे तक कक्षा एक से पांच तक सभी विषयों में मौखिक परीक्षा होगी। कक्षा छह से आठ तक बेसिक क्राफ्ट, कला, कृषि, गृह शिल्प, खेल, शारीरिक शिक्षा व स्काउट गाइड की परीक्षा होगी।
19 को पहली पाली में हिंदी और विज्ञान और दूसरी पाली में संस्कृत व उर्दू की परीक्षा होगी। परीक्षा का समापन 22 अगस्त को होगा। परीक्षा को लेकर तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि पाठ्यक्रम का विभाजन कर सत्र परीक्षा में प्रश्नों को तैयार किया जाएगा। बीईओ नगर व ग्रामीण को समय सारिणी के अंतर्गत शुचितापूर्ण व पारदर्शी तरीके से कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA