आज सर्वोच्च न्यायालय में उत्तर प्रदेश के परिषदीय (सरकारी प्राथमिक) स्कूलों के मर्जर प्रकरण पर सुनवाई हुई। आम आदमी पार्टी द्वारा इस मामले में दायर याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने वापस हाईकोर्ट भेज दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को आदेशित किया है कि वह इस गंभीर और शिक्षकों, विद्यार्थियों से जुड़े अहम मुद्दे का जल्द निस्तारण करे।
गौरतलब है कि परिषदीय स्कूलों के मर्जर को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए तत्काल सुनवाई का निर्देश दिया है। अब हाईकोर्ट में इस मामले पर जल्द सुनवाई होगी और उम्मीद है कि मुद्दे का न्यायसंगत समाधान होगा।
शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लाखों अभ्यर्थियों, शिक्षकों और माता-पिता के लिए यह फैसला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सभी निगाहें अब उच्च न्यायालय की आगामी कार्यवाही पर टिकी हैं।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA