बिग ब्रेकिंग न्यूज: उत्तर प्रदेश के इस जिले में तीन दिन बंद रहेंगे 10 स्कूल-कॉलेज, 20 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी
बरेली में उर्स-ए-आला हजरत के मद्देनजर जिलाधिकारी DM ने 18, 19 और 20 अगस्त को शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय विद्यार्थियों Student की सुरक्षा और शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।जारी आदेश के अनुसार, उर्स में बड़ी संख्या में मुरीदों (श्रद्धालुओं) के आगमन की संभावना है, जिससे शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसको देखते हुए शहर के 10 स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद रखने का बड़ा फैसला किया गया है,आप नीचे स्कूल के नाम भी पढ़िए।
20 अगस्त को सभी स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद
उर्स के अंतिम दिन यानी परसों 20 अगस्त को शहर में स्थित यूपी बोर्ड, बेसिक शिक्षा परिषद, CBSE, ICSI बोर्ड से संबद्ध सभी शिक्षण संस्थान, तकनीकी कॉलेज, महाविद्यालय, आईटीआई और पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। यदि किसी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या अन्य किसी शिक्षण संस्थान में पूर्व निर्धारित परीक्षा Exam पहले से तय है, तो वह अपने निर्धारित समय पर ही संचालित होगी।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA