सीतापुर जिले के परिषदीय स्कूलों में लगभग 51 हजार बच्चों को मिलने वाली डायरेक्ट बेनीफिट स्कीम (डीबीटी) की राशि अभी तक रुकी हुई है। इसका मुख्य कारण बच्चों के आधार कार्ड और सीडेड खातों का अभाव बताया जा रहा है। विभाग के अधिकारी और शिक्षक इन कमियों को दूर करने के लिए अभिभावकों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन कुछ शिक्षकों की लापरवाही इस प्रक्रिया में बाधक बनी हुई है।
इस लापरवाही के कारण बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अखिलेश प्रताप सिंह ने 100 से अधिक शिक्षकों को नोटिस जारी किया है, जिससे लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। बीएसए ने बताया कि कुछ शिक्षक बच्चों के आधार कार्ड बनवाने और प्रेरणा पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में सिफारिश के अनुरूप मेहनत नहीं कर रहे हैं। सरकार की ओर से परिषदीय स्कूलों के बच्चों को हर साल 1200 रुपए की डीबीटी राशि सीधे अभिभावकों के खाते में भेजी जाती है, जो फिलहाल लटकी हुई है।डीबीटी राशि लंबित, आधार कार्ड संबंधी लापरवाही पर 100 शिक्षकों को नोटिस जारी
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA