प्रयागराज, । प्रदेश में नए महाविद्यालयों/संस्थानों की स्थापना और वर्तमान कॉलेजों में अतिरिक्त विषय/पाठ्यक्रम (बीएड को छोड़कर) शुरू करने की प्रक्रिया की जांच के लिए सरकार ने छह सदस्यीय नई समिति गठित की है। इस समिति की अध्यक्षता उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज करेंगे।
सदस्यों में क्षेत्रीय उप शिक्षा अधिकारी वाराणसी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलसचिव, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलसचिव, प्रो. विवेक कुमार सिंह (प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भय्या राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज) और वित्त नियंत्रक, उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज को शामिल किया गया है।
समिति प्रस्तावित संस्थानों और नए विषयों की उपयोगिता व व्यावहारिकता की जांच कर एक माह के भीतर शासन को रिपोर्ट सौंपेगी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि नए कॉलेजों और विषय विस्तार से जुड़े प्रस्ताव तभी मंजूर होंगे जब वे प्रासंगिक और उपयोगी पाए जाएंगे।
शासन के अनुसार उच्च शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर पुस्तकों, विषय विशेषज्ञों और अधोसंरचना की उपलब्धता का परीक्षण अनिवार्य है। समिति का गठन उच्च शिक्षा अनुभाग-2 के उप सचिव राम जन्म चौहान की ओर से किया गया है।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA