पीलीभीत। जिले के स्कूलों में एक दिन का और अवकाश बढ़ा दिया गया है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने जिले में बारिश की वजह से स्कूलों में जलभराव को देखते हुए कक्षा एक से लेकर 8 तक संचालित सभी परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों एवं समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 4 सितंबर को अवकाश रहेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इसी तरह डीआईओएस राजीव कुमार ने कक्षा 6 से 12 तक संचालित सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, स्ववित्त पोषित मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई आईसीएससी, संस्कृत बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में भी 4 सितंबर एक दिन का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि अवकाश सिर्फ छात्र-छात्राओं के लिए मान्य होगा। शिक्षक और अन्य कर्मचारी स्कूल में उपस्थित होकर अन्य प्रशासकीय कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कक्षा 9 और 11 का पंजीकरण, छात्रवृत्ति, इंस्पायर अवार्ड, इको क्लब व शासन की अन्य योजनाओं से संबंधित काम संपन्न होंगे।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA