प्रयागराज। टीजीटी, पीजीटी के बाद अब सहायक अध्यापक भर्ती के लिए उम्मीदवारों ने उम्र सीमा में छूट की जोरदार मांग शुरू कर दी है। लंबे समय से रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होने से कई अभ्यर्थियों की उम्र अब ओवरएज की श्रेणी में पहुंच रही है। ऐसे अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग से एसआई-2025 भर्ती की तरह तीन वर्ष की आयु सीमा छूट देने की मांग की है।
हाल में सहायक अध्यापक के लिए पहले आरईटी की भर्ती 2018 में हुई थी, लेकिन उसके बाद से नई भर्तियां नहीं निकली हैं। कई बार अधियाचन भेजे जाने और विज्ञापन जारी होने के बाद भी प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सका। उच्च शिक्षा निदेशालय ने 2023 में शिक्षक भर्ती के लिए 345 पदों का अधियाचन भेजा था, लेकिन प्रक्रिया में लगातार विलंब होता रहा।
इस बीच नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी अब ई-अधियाचन प्रणाली लागू होने के बावजूद विज्ञापन का इंतजार कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक नई रिक्तियों का विज्ञापन नहीं आता, तब तक उन्हें राहत की आस बनी रहेगी। अब शिक्षा विभाग से सभी पुराने अर्हता धारकों को आयु सीमा में छूट देने की अपील की जा रही है ताकि सभी योग्य अभ्यर्थी अवसर प्राप्त कर सकें।
हालांकि, विभाग का कहना है कि शीघ्र ही सभी प्रक्रियाएं पूरी कर अधियाचन के आधार पर भर्ती शुरू की जाएगी। बावजूद इसके, तीन वर्षों से ओवरएज हो रहे अभ्यर्थी तत्काल राहत की मांग कर रहे हैं।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA