कार्यालय सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्र संख्या बे०शि०प०/7395/2025-26 दिनांक 30 जून 2025 द्वारा शासनादेश संख्या-68-5099/138/2023-अनुभाग-5 (बेसिक शिक्षा) 1/971264/2025 दिनांक 23 मई 2025 तथा परिषद के पत्र संख्या बे०शि०प०/6357-6437 दिनांक 16.06.2025 के अनुक्रम में परिषदीय विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं के शैक्षिक हित के दृष्टिगत निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के मान-मानकों के आधार पर इस हेतु निर्दिष्ट बेवसाइट पर शिक्षकों द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन में उनके द्वारा स्वेच्छा से दिये गये विद्यालयों के विकलप की वरीयताकम में स्थानान्तरण आदेश सूची निर्गत की गयी है।
जनपद उन्नाव के स्थानान्तरित शिक्षकों की सूची इस पत्र के साथ संलग्न कर आपको इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि स्थानान्तरित शिक्षकों को नियमानुसार तत्काल कार्यमुक्त / कार्यभार ग्रहण कराना सुनिश्चित करें।
संलग्नक उक्तवत् सूची।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA