विषयः- बाल्य देखभाल अवकाश अग्रसरित करने के सम्बन्ध में
उपरोक्त विषयक आप द्वारा आपके विकास क्षेत्र में कार्यरत शिक्षिकाओं के बाल्य देखभाल अवकाश अधोहस्ताक्षरी के पोर्टल पर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किये जाते हैं। जिनका अवलोकन कर संज्ञानित हुआ है कि आप द्वारा उक्त अवकाश निर्धारित प्रारुप पर अधोहस्ताक्षरी के पोर्टल पर अग्रसरित नहीं किये जा रहा है। जिससे आप द्वारा अग्रसरित अवकाशों पर अग्रिम कार्यवाही करना सम्भव नहीं हो पा रहा है।
अतः उक्त के संदर्भ में आपको निर्देशित किया जाता है कि पत्र के साथ संलग्न प्रारुप पर ही बाल्य देखभाल अवकाश अधोहस्ताक्षरी के पोर्टल पर अग्रिम कार्यवाही हेतु नियमानुसार अग्रसरित कराना सुनिश्चित करें।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA