प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक और प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और शिक्षा निदेशालय में ज्ञापन दिया। आयोग में पुलिस बल की मौजूदगी में काउंटर पर ज्ञापन जमा किया। दूसरी ओर शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अजय कुमार द्विवेदी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में कृपाशंकर निरंकारी, अजय अवस्थी, लोकेंद्र शुक्ला, प्रवेश श्रीवास्तव, राजेश कुमार (बालाजी), ऊषा देवी, इफ्तेखार उल हक, राजेश गुप्ता, संदीप कुशवाहा आदि शामिल थे।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA