अररिया, वरीय संवाददाता। जिले के दस विद्यालयों की शिकायत राज्य मुख्यालय पटना पहुंच गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ संजय कुमार ने इन सभी विद्यालयों के प्रधान से स्पष्टीकरण सहित अन्य साक्ष्य की मांग की है। कार्रवाई की जद में आए ये हेडमास्टर व विद्यालय जिले के अलग अलग प्रखंडों के हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य मुख्यालय स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तथा शिकायत और निवारण पर इन सभी दस विद्यालयों की शिकायत की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं आते हैं। जब आते हैं, उपस्थिति दर्ज कर अपने कार्य से गायब हो जाते हैं, शिक्षक पढ़ाते नही हैं। इन आरोपों को लेकर डीईओ ने सभी विद्यालय प्रधान से एक अगस्त तक स्पष्टीकरण की मांग की है। स्पष्टीकरण के साथ
18 मई से 30 अगस्त तक का उपस्थिति पंजी और इसी 18 मई से 30 अगस्त तक का शिक्षण सामग्री की भी मांग की है। आश्चर्य यह है कि 01 अगस्त तक स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया है मगर, कागजात 30 अगस्त तक के उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। @pky
कार्रवाई की जद में आने वाले विद्यालयः कुर्साकांटा प्रखण्ड के
प्रावि नवटोली, जोकीहाट प्रखंड के प्रावि चिकनी डुमरिया, पलासी प्रखंड के मवि डिहटी, प्राथमिक विद्यालय मझवा और उत्क्रमित मवि छातापुर, अररिया प्रखंड के मवि हरियाबारा, उत्क्रमित मवि मजगामा बालक, फारबिसगंज प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामपुर दक्षिण, उवि जोगबनी और नरपतगंज प्रखंड के उत्क्रमित मवि बरदाहा नोनिया टोला शामिल हैं।
53 शिक्षकों के एक दिन का कटा वेतन
अररिया। जिले के 53 शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है। इसमें 32 जोकीहाट प्रखंड के और 21 सिकटी प्रखंड के शिक्षक शामिल हैं। इस संबंध में डीपीओ समग्र शिक्षा राशिद नवाज ने डीपीओ स्थापना को पत्र लिखा है। कार्रवाई की जद में आए सभी शिक्षक वर्ग एक से पांच के हैं। यह कार्रवाई जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान किशनगंज के प्राचार्य के प्रतिवेदन पर की गई है। जानकारी के अनुसार 15 जुलाई से 20 जुलाई तक चले छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में यह सभी 53 शिक्षक नौ बजे पूर्वाह्न के बाद योगदान लिए थे। इस कारण जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान किशनगंज के प्राचार्य ने अररिया के समग्र शिक्षा के डीपीओ को 53 शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने का प्रतिवेदन भेज दिया इस प्रतिवेदन को डीपीओ समग्र शिक्षा ने डीपीओ स्थापना को भेजा है।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA