शामली के परिषदीय विद्यालयों में आज से ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। शासन के निर्देशानुसार शिक्षकों और कार्यालय कर्मियों को निर्धारित ड्रेस में आना होगा। ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिले के 596 विद्यालयों में यह नियम लागू होगा जिसका सभी बीईओ निरीक्षण करेंगे। शिक्षकों के लिए शर्ट-पैंट/कुर्ता-पजामा और शिक्षिकाओं के लिए साड़ी/सूट-सलवार निर्धारित है।
शिक्षक टी-शर्ट, जींस और शिक्षिकाएं, कुर्ती प्लाजो आदि पहनकर स्कूल आती थी, लेकिन यह शासन के नियमों का उल्लंघन है। परिषदीय विद्यालयों और बीएसए एवं बीईओ कार्यालय में आज से ड्रेस कोड लागू कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान यदि ड्रेस कोड नहीं मिला तो कार्रवाई भी हो सकती है।जिले में अधिकतर निजी सकूलों और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक और शिक्षिकाओं के लिए ड्रेस कोड लागू है और वहां शिक्षक पालन भी कर रहे है, लेकिन परिषदीय विद्यालयों के में शिक्षक-शिक्षिकाओं को अभी तक ड्रेस में छूट थी। ऐसे में बच्चों को शिक्षा देने आने वाले शिक्षक व शिक्षिका मनमाने ड्रेस में विद्यालय पहुंचते थे।
प्रभारी बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षक जेएस शाक्य ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी शिक्षकों और बीएसए एवं खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में सभी कर्मियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू हो रहा है। ऐसे में बच्चों के सामने शिक्षक भी ड्रेस कोड में नजर आएंगे।
596 परिषदीय विद्यालयों में लागू होगा ड्रेस कोड
प्रभारी बीएसए जेएस शाक्य ने बताया कि जिले के 596 परिषदीय विद्यालयों में आज यानी मंगलवार से सभी शिक्षकों को ड्रेस काेड का पालन करना होगा। समस्त बीईओ को इस संबंध में निर्देश दिए गए है कि वह स्कूलों में निरीक्षण के दौरान ड्रेस कोड की भी जांच करें। इसके अलावा बीएसए कार्यालय और बीईओ कार्यालय के समस्त कर्मी भी नियमों का पालन करेंगे।
क्या है ड्रेस कोड-
शिक्षक- शर्ट-पैंट, कुर्ता-पजामा और कुर्ता धोती
शिक्षिकाएं- साड़ी, शूट-सलवार
जिले के माध्यमिक विद्यालयों में अधिकतर शिक्षक ड्रेस कोड का पालन कर रहे है। अब परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को भी ड्रेस कोड का पालन करना होगा। शासन के आदेशों का जिले में पालन कराया जाएगा।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA