बीएसए समेत तीन पर कमीशनखोरी का केस होगा – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


 

गोण्डा। पंद्रह करोड़ के टेंडर में 15% कमीशन मांगने का आरोप की शिकायत पर एंटी करप्शन गोरखपुर की कोर्ट ने बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) और दो डीसी (जिला समन्वयक) सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

वादी मुकदमा मनोज पांडेय प्रबंध निदेशक नीमन सीटिंग साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) गोरखपुर के समक्ष अतुल तिवारी बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रेम शंकर मिश्रा डीसी (जीईएम), विद्या भूषण मिश्रा डीसी (सिविल) के विरुद्ध इस आशय का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि वादी की कंपनी ने निविदा में भाग लिया था। न्यूनतम बोलीकर्ता के रूप में चुना गया तो प्रतिवादियों ने 15 प्रतिशत कमीशन मांगा। आरोप है कि प्रतिवादियों को 26 लाख का भुगतान कर दिया गया।

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment