गोण्डा:-शिक्षिका को भेजा अश्लील मैसेज, थाने पहुंचा मामला
बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूल विवादों का केंद्र बनते जा रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण अध्यापकों की अनुशासनहीनता है। शैक्षिक उन्नयन के बजाय शिक्षक गुरु परंपरा को कलंकित करने में जुटे हैं। इससे न सिर्फ विभाग की किरकिरी हो रही है बल्कि पूरे शिक्षक समाज को शर्मसार होना पड़ रहा है। पंडरी कृपाल ब्लाक के एक स्कूल में ऐसा ही मामला सामने आया है। आरोप है कि एक सहायक अध्यापक ने महिला शिक्षिका के मोबाइल पर कई अश्लील मैसेज भेज दिया। शिक्षिका ने इसका विरोध किया तो आरोपी शिक्षक ने उसके साथ
» अध्यापक की करतूत से आहत पीड़ित शिक्षिका ने पुलिस से की मामले की शिकायत
अभद्रता करते हुए बच्चों के सामने जूते से मारने की धमकी दी। आरोपी अध्यापक के करतूत की शिकायत शिक्षिका ने नगर कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस की महिला हेल्प डेस्क मामले की जांच कर रही है। पंडरीक़पाल ब्लाक के एक स्कूल में कार्यरत शिक्षिका के मुताबिक उसके स्कूल का ही एक सहायक अध्यापक वर्ष 2020 से ही उसे परेशान कर रहा है। आरोप है कि वह शिक्षिका पर भद्दे कमेंट करता है और उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता रहता है। अध्यापक की इस करतूत पर स्कूल स्टाफ ने उसे कई बार समझाने
की कोशिश की लेकिन उसकी हरकतों में सुधार नहीं हुआ। बीते 10 अगस्त को आरोपी अध्यापक ने एक बार फिर से शिक्षिका के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजा। विरोध पर आरोपी ने स्कूल में बच्चों के सामने ही शिक्षिका से अभद्रता की। घटना की जानकारी गांव के पूर्व प्रधान आजाद सिंह को हुई तो उन्होने शिक्षिका का हौंसला बढ़ाया। इसके बाद शिक्षिका ने हिम्मत जुटाते हुए इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत विभागीय अफसरों के
साथ नगर कोतवाली पुलिस से की। सोमवार को नगर कोतवाली की महिला हेल्प डेस्क टीम ने पीड़ित शिक्षिका का बयान दर्ज किया। शिक्षिका ने महिला हेल्प डेस्क को आरोपी अध्यापक के करतूतों की सिलसिलेवार जानकारी दी और साक्ष्य उपलब्ध कराया। पीड़ित शिक्षिका ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पीडिता का बयान दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
सहायक अध्यापक को बीएसए ने किया निलंबित
: महिला शिक्षिका को अश्लील मैसेज भेजने वाले सहायक अध्यापक पंकज कुमार उपाध्याय को बीएसए अतुल तिवारी ने निलंबित कर दिया है और उसे पंडरी कृपाल ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा में संबद्ध कर दिया है। मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राम खेलावन सिंह को सौंपी गयी है।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA