अब दसवीं पास युवाओं को भी रेलवे में नौकरी का मौका मिलेगा। बिना डिप्लोमा वाले दसवीं पास युवाओं को रेलवे में रोजगार के अवसर देने के लिए रेलवे बोर्ड ने लेवल-1 पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मानदंडों में छूट दे दी है। लेवल-1 को पहले ग्रुप डी कहा जाता था। बोर्ड ने हाल ही में इसका नाम लेवल-1 कर दिया है।
नए मानदंडों के अनुसार अब 10वीं पास उम्मीदवार लेवल-1 की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। लेवल-1 नौकरी के उम्मीदवार के लिए आइटीआइ डिप्लोमा अब अनिवार्य नहीं होगा। इससे पहले तकनीकी विभागों को आवेदन करने के लिए कक्षा-10वीं पास होने संग ही राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) द्वारा दिया गया राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र (एनएसी) या आइटीआइ डिप्लोमा अनिवार्य था। बिना एनएसी या आइटीआइ डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते थे। रेलवे बोर्ड की ओर से सभी रेलवे जोनों को दो जनवरी को भेजे गए लिखित संदेश में कहा है कि
• रेलवे बोर्ड ने लेवल-1 की भर्ती के मानक किए शिथिल
• अनिवार्य नहीं होगा आइटीआइ डिप्लोमा, निर्देश जारी
इस मुद्दे की समीक्षा के बाद पहले के निर्देशों में बदलाव का निर्णय लिया गया। पत्र में लिखा गया है, बोर्ड ने निर्णय लिया लेवल-1 पदों के लिए भविष्य की सभी भर्तियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या आइटीआइ या समकक्ष या एनएसी होगी। लेवल-1 पदों में विभिन्न विभागों के सहायक, पाइंटमैन और ट्रैक मेंटेनर के पद शामिल हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में लेवल-1 पदों पर लगभग 32 हजार उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA