पुरानी पेंशन हेतु विकल्प पत्र प्रस्तुत करने का संबंध में
जैसा कि आप द्वारा अवगत कराया गया है कि शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन विकल्प पत्र के संबंध में प्रत्यावेदन प्रस्तुत किये जा रहे थे, जिसके क्रम में कार्यालय के पत्रांक : बेसिक शिक्षा/7422-27/2024-25 दिनांक 11 नवम्बर, 2024 द्वारा मार्गदर्शन प्रदान करने की मांग की गई है।
उक्त के संबंध में आपको निर्देशित किया जाता है कि संबंधित को अपने स्तर से सूचित करने का कष्ट करें कि निम्नलिखित बिन्दुओं के वांछित अभिलेख 03 दिवस में जमा कराकर यथाशीघ्र संकलित पत्रावली सूची सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे उक्त प्रकरण में नियमानुसार अग्रतर कार्यवाही की जा सके।
1. शिक्षामित्र के पद पर तैनाती हेतु विज्ञापन एवं तैनाती आदेश की स्वप्रमाणित छायाप्रति ।
2. शिक्षामित्र से समायोजित सहायक अध्यापक पद पर जाने हेतु प्रशिक्षण का अंकपत्र / प्रमाण पत्र की
स्वप्रमाणित छायाप्रति ।
3. समायोजित सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति हेतु जारी विज्ञापन प्रति।
4. शिक्षामित्र पद से समायोजित सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त (हाँ/नहीं) यदि हाँ तो नियुक्ति पत्र/कार्यभार ग्रहण की प्रति।
5. समायोजित सहायक अध्यापक पद से प्रत्यावर्तित होने का आदेश एवं पुनः शिक्षामित्र पद पर कार्यभार ग्रहण करने की प्रति।
6. सहायक अध्यापक पद पर भर्ती हेतु जारी विज्ञापन की प्रति।
7. सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति आदेश एवं कार्यभार ग्रहण करने की प्रति।
8. कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व शिक्षामित्र पद से त्यागपत्र (हाँ / नहीं) यदि हाँ तो त्यागपत्र की छायाप्रति । । नोट-खण्ड शिक्षा अधिकारी, कार्यालय के अतिरिक्त अन्य माध्यमों जैसे-पंजीकृत डाक, कार्यालय रिसीट से उपलब्ध कराये गये प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। विभाग द्वारा उक्त में कोई परिवर्तन किया जाता है तो वह सभी को स्वीकार्य होगा।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA