गहरौली। गहरौली गांव स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक ने छात्र को पीट दिया। मां की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इधर विद्यालय के प्रबंधक ने शिक्षक को बाहर निकाल दिया है।
कस्बा मुस्करा निवासी पूनम राजपूत ने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि उसका लड़का मयंक राजपूत गरौली गांव के एसपीआरडी कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा सात का छात्र है। शुक्रवार के दिन इमलिया गांव निवासी शिक्षक आनंद कुमार शुक्ला ने उसके लड़के को बेरहमी से गालियां देते हुए पीटा। छात्रा के मामा सुभाष राजपूत ने बताया कि उनके भांजे के शरीर पर चोट के निशान हैं। इस मामले में प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर धारा 115(2) 352, 351(3) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। इस मामले में विद्यालय के प्रबंधक संजय दीक्षित ने बताया कि इस गलत कार्य के लिए आरोपित अध्यापक को विद्यालय से बाहर कर दिया गया है।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA