संभल। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। यहां के लिपिक संदीप कुमार और वाहन चालक मोहकम पर एक शिक्षक से धमकी देकर दो लाख रुपये वसूलने का आरोप दर्ज किया गया है। पुलिस ने चालक मोहकम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लिपिक की तलाश जारी है।
गुन्नौर के नंदरौली गांव निवासी शिक्षक बनवारी लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे 1996 से शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और वर्ष 2022 तक कुम्हेरा के परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात थे। औचक निरीक्षण में कुछ अनियमितताएं मिलने के बाद उनका वेतन रोक दिया गया था। इसी दौरान वे पैरालिसिस का शिकार हो गए और लंबे समय तक स्कूल नहीं जा सके। सितंबर 2023 में उन्होंने विद्यालय ज्वाइन करने का अनुरोध किया था।
शिकायत के अनुसार, तैनाती बहाल करने के लिए लिपिक संदीप कुमार ने उनसे 1.50 लाख रुपये की मांग की। शिक्षक ने यह राशि दे भी दी, लेकिन ज्वाइनिंग नहीं कराई गई। लगातार टालमटोल से निराश होकर उन्होंने दो बार आत्महत्या करने का प्रयास भी किया।
इसके बाद, बीएसए कार्यालय के वाहन चालक मोहकम ने उनसे 50 हजार रुपये और मांगे और धमकी दी कि पैसे न दिए तो ज्वाइनिंग रोक दी जाएगी। मजबूरी में शिक्षक को उसे भी रकम देनी पड़ी।
अंततः आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर शिक्षक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA