वाराणसी : सरकारी स्कूल के नाम पर फेसबुक एकाउंट-पेज से अलीगढ़ के मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) का फर्जी पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने, रील बनाकर अध्यापकों को अपमानित करते आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा की सहायक अध्यापक छवि अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि अगर 14 अगस्त तक खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक अनुशासन अपील नियमावली 1999
के अनुसार अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
छवि पर आरोप है कि अपनी फेसबुक आईडी से अलीगढ़ के अधिकारी का पत्र प्रसारित की हैं। यह पत्र 2022 का है। इस पत्र के माध्यम से वहां के बीएसए राकेश सिंह की छवि भी धूमिल की गई, जबकि राकेश सिंह ने अलीगढ़ में एक जुलाई 2023 को कार्यभार ग्रहण किया है।
वहीं छवि अग्रवाल ने कहा कि कोई भी पत्र प्रसारित नहीं किया और न ही आपत्तिजनक पोस्ट किया है। अगर कोई मेरी आइडी का दुरुपयोग कर ऐसा कर रहा है तो इसकी तह तक जाउंगी।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA