सुप्रीम कोर्ट टेट आदेश पर शिक्षकों की एकजुटता: अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में संघर्ष का संकल्प – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


 

साथियों सादर नमस्कार

              माननीय सुप्रीम कोर्ट से आए टेट संबंधी आदेश के बाद लगभग पूरे प्रदेश के ऐसे सभी शिक्षक हल्कान हैं जिनकी नियुक्ति वर्ष 2009 से पूर्व हुई,ऐसी गंभीर दशा मे भी कुछ चंदा खोर लोग को चकल्लस सूझ रही है और वे इसे आपदा मे अवसर की तरह देखते हुए गूगल फॉर्म भरवा कर आंकड़े इकट्ठे कर रहे हैं।

      विदित हो यह फैसला लोगों की ज़िन्दगी और मौत से जुड़ा है अतः इसमें ऐसे सभी लोग या समूह जो स्वयं टेट उत्तीर्ण हैं अर्थात जिनकी नियुक्ति RTE लागू होने के बाद हुई है वे इस मामले मे समर्थन तो कर सकते हैं किंतु चंदा लेकर पैरवी की बात उनके द्वारा बेईमानी है।ऐसे लोगों से बचकर रहें।

      पूर्व मे ऑनलाइन अटेंडेंस से लेकर मर्जर तक मे जिस प्रकार प्राथमिक शिक्षक संघ व बड़े भाई श्री दिनेश चंद्र शर्मा जी की अति सक्रियता और कुशल नेतृत्व ने हमे जीत दिलवाई है आगे भी हम जीतेंगे।बशर्ते हम इस विषय पर चकल्लस कर रहे टेट उत्तीर्ण बिना बुलाए समर्थकों से दूरी बनाकर रखें।टीम लखनऊ ने यह निर्णय लिया है कि टेट मामले मे हम सभी अपने वरिष्ठ और अग्रजों के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र शर्मा जी का समर्थन करेंगे,उनका निर्णय ही अंतिम निर्णय होगा।।

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp