अमरोहा : आदर्श समायोजित
शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की शनिवार को श्री वासुदेव तीर्थस्थल पर बैठक हुई। जिलाध्यक्ष फारुख अहमद मंसूरी ने आरोप लगाया कि 25 जुलाई 2017 से सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के उपरांत भी शिक्षामित्रों व उनके स्वजन के सामने भरण-पोषण का संकट है।
मुख्यमंत्री को डीएम, बीएसए के माध्यम से ज्ञापन भी भेज चुके हैं। आर्थिक तंगी के चलते प्रदेश में करीब आठ हजार शिक्षामित्र दम तोड़ चुके हैं। कल बीएसए मोनिका को इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देने का निर्णय लिया। समाधान न होने पर पांच सितंबर को विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की। जिलामंत्री राजपाल राणा, चित्रा, सीमा, बबीता, राहेमीन, सलमा, नसरीन, नाजिम हुसैन, ओमवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शकी जान, युनूस आदि मौजूद रहे।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA