लखनऊ, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी के जस्टिस अभय मनोहर सप्रे के निर्देशों के बारे में परिवहन आयुक्त बृजेन्द्र कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखा है।
अपील की गई है कि कुलपति यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों और शिक्षकों को कार में सीट बेल्ट बांधने और हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करें। ऐसा न करने वालों को विश्वविद्यालयों में प्रवेश न दिया जाए। सड़क सुरक्षा समिति की पांच फरवरी को हुई बैठक में ट्रैफिक नियमों का पालन न करने को लेकर लम्बी चर्चा हुई। इस पर ही जस्टिस अभय मनोहर सप्रे ने कई नसीहतें दी थी। उन्होंने कहा था कि स्कूल, कालेज व विश्वविद्यालयों के अलावा सभी निजी व सरकारी कार्यालयों में दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट और सीट बेल्ट न बांधने वाले कार चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने भी इसको लेकर सभी सरकारी व निजी कार्यालयों के मुखिया से अपील की थी कि बिना हेलमेट व सीट बेल्ट न बांधने वालों को परिसर में प्रवेश न दिया जाए।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA