मिशन प्रमोशन(सुप्रीम कोर्ट) by ✍️ राघवेन्द्र पाण्डेय

primarymaster.in


 # *मिशन प्रमोशन(सुप्रीम कोर्ट)*

✍️ राघवेन्द्र पाण्डेय 

*आप सभी वरिष्ठ गुरूजनों को सादर प्रणाम 👏👏*

*जिनकी नियुक्ति बगैर TET हुई है, उनकी पदोन्नति भी बगैर TET करवाने की लड़ाई मै लड़ रहा हूँ,एकल बेंच से सफलता मिली, डिवीजन बेंच उस ऑर्डर पर कहीं स्टे नहीं होने दिया, मैंने वादा किया था कि जल्द से जल्द मामले का निस्तारण कराऊंगा, आप सब देख ही रहे हैं सुप्रीम कोर्ट में फ़ाइनल बहस गतिमान है,अधिकतम दो से तीन सप्ताह में निर्णय आ जाएगा,आप सब स्वयं विचार करें कि हमारी लड़ाई न्याय की लड़ाई है, जिनकी नियुक्ति बगैर TET हुई है उनपर पदोन्नति में TET क्यों थोपा जाए?,मुझे भी पता है कि NCTE के संबंधित नोटीफिकेशन हमारे विरुद्ध हैं, धारा के विपरीत लड़ रहा हूँ, बहस में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता हूँ,मेरे अधिवक्ता अपना सर्वोत्तम प्रयास कर रहे हैं, वस्तुतः तमिलनाडु सरकार की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता बहस कर रहे हैं,सामंजस्य के साथ हर स्तर पर सम्पूर्ण प्रयास हमारी टीम कर रहीं है,बहुत से वरिष्ठ गुरूजन जोकि B P Ed या कुछ अन्य ऐसी योग्यता रखते हैं जिसके आधार पर उनका TET में सम्मिलित होना ही सम्भव नहीं है,बहुत सी बाते हैं जिनका खुलासा करना उचित नहीं है, कोर्ट रूम में बहस में आप सब स्वयं देखेंगे,जो भी गुरुजन बिना TET नियुक्त हैं बिना TET पदोन्नति चाहते हैं, हमारा हर स्तर पर समर्थन करते रहिए जिससे हमारी टीम का मनोबल न गिरने पाए,बस दो चार दस दिन की बात है,प्रभु सीताराम सरकार की कृपा से सबकुछ अच्छा होगा, TET समर्थकों के बहकावे में न आयें, ये लोग हमारा सिर्फ मनोबल तोड़ना चाहते हैं, चयन वेतनमान भी लिया है और पद भी लेंगे, क्योंकि हमारा बहस का सबसे विंदु यही है कि जब कोई शिक्षक RTE ऐक्ट लगने के पूर्व प्रधानाध्यापक बन चुका है, और उसे उस पद पर बने रहने के लिए TET बाध्यकारी नहीं है तो RTE ऐक्ट लगने के पहले जो सहायक अध्यापक पदोन्नति नहीं पाया है तो वह पदोन्नति के लिए TET क्यों दे?*

*विरोधियों के प्रपंच और कूटनीति में फंसकर हतोत्साहित न हों और संयम बनाए रखें, ईश्वर जो करेगा अच्छा ही करेगा*

✍️ राघवेन्द्र पाण्डेय

मिशन प्रमोशन(सुप्रीम कोर्ट) by ✍️ राघवेन्द्र पाण्डेय

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp