पेंशन न देने से विशिष्ट बीटीसी शिक्षक नाराज – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


 लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ न देने पर नाराजगी जताई गई। साथ ही शिक्षकों से इस मुद्दे पर एकजुट होने का आह्वान किया गया।

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर अगले कदम की घोषणा की जाएगी। शिक्षकों के मर्जर, पदोन्नति आदि पर चर्चा हुई। विधि सलाहकार आमोद श्रीवास्तव व प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार चौधरी ने कहा कि

2004 बैच पुरानी पेंशन का हकदार था, इसे हम सब लेकर रहेंगे। इस दौरान न्यायालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक का वेतनमान दिलाने में अहम भूमिका

ये भी पढ़ें – 🌅BLO का मानदेय 10,000 से बढ़ाकर 14,000 प्रतिवर्ष कर दिया गया..और BLO सुपरवाइजर का मानदेय 15,000 से बढ़कर 18,000 प्रतिवर्ष के लिए कैबिनेट से पास

ये भी पढ़ें – HDFC ने भी दिया झटका, ₹25,000 कर दिया मिनिमम बैलेंस!

निभाने वाले संगठन मंत्री त्रिपुरारी दूबे को सम्मानित किया गया। इस मौके पर दिलीप चौहान, उपाध्यक्ष अभय मिश्रा, मंगेश यादव समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp