पहली पत्नी से तलाक देकर की दूसरी शादी, अब तीसरे से लड़ा रहा इश्क – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


 

राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में एक विवाहिता ने पति और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज की मांग, प्रताड़ना और धोखाधड़ी सहित गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पीड़िता शालू, जो मूलतः फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ की रहने वाली हैं, फिलहाल बाबूखेड़ा (पीजीआई) में नौकरी करती हैं।

शालू का आरोप है कि 24 जून 2012 को उनका विवाह आशुतोष नाम के युवक से हुआ था, जिसने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर उनसे दूसरी शादी की थी। शादी के बाद से ही शालू को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। कई बार मारपीट भी हुई और दोनों परिवारों की बातचीत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका।

शालू ने बताया कि उनके एक बेटी होने के बावजूद पति और ससुरालवालों का व्यवहार लगातार खराब रहा। पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने के कारण अब आशुतोष तीसरी महिला से संबंध बना रहा है और दूसरी पत्नी से भी तलाक की धमकी दे रहा है। पीड़िता के अनुसार, इस महिला ने भी मिलकर मारपीट, गाली-गलौच और धमकी दी।

मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने शालू की शिकायत पर पति आशुतोष, सास सुशीला, ससुर श्यामवीर, देवर आशीष व अभिनव, तथा ननद राखी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp