जिले में अंग्रेजी के शिक्षक का जाति प्रमाण पत्र निकला फर्जी, जांच में हुआ खुलासा – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


 

सदर तहसील क्षेत्र के गांव करगैना की जाग्रतिनगर कालोनी के पते पर छह वर्ष पहले जारी किया गया शिक्षक का जाति प्रमाण पत्र जांच में फर्जी निकला। अन्य पिछड़ा वर्ग में आने वाले शिक्षक ने तथ्यों को छिपाकर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करा लिया। इस जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करने की संस्तुति के साथ अगस्त के पहले सप्ताह में सदर तहसीलदार की ओर से जिला मुख्यालय पर रिपोर्ट भेजी गई।

सदर तहसीलदार की ओर से भेजी गई जांच रिपोर्ट के अनुसार बहेड़ी ब्लाक के ग्राम दौलतपुर के मूल निवासी केंद्रपाल पुत्र कृष्ण गोपाल की जाति गड़रिया है, जो कि पिछड़ी जाति के अंतर्गत आती है। वह बुलंदशहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कालेज में अंग्रेजी के शिक्षक हैं।

उनका करगैना क्षेत्र की जाग्रतिनगर कालोनी के पते पर केंद्रपाल धनगर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र दिनांक सात जून 2019 को तहसील से निर्गत किया गया। यह तथ्य करगैना के क्षेत्रीय लेखपाल की ओर से की गई जांच में सामने आए, जिसकी रिपोर्ट 29 जुलाई को दी गई थी।

इससे पहले ग्राम दौलतपुर तहसील बहेड़ी में की गई जानकारी से पता चला कि केंद्रपाल बहेड़ी क्षेत्र के मूल निवासी हैं और अब बुलंदशहर में रहते हैं। दौलतपुर के ग्राम प्रधान और अन्य ग्राम वासियों के बयानों अनुसार उनकी जाति गड़रिया है, जो अन्य पिछड़ा वर्ग में आती है।

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp