प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पड़े 38 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी की जा रही है। इनमें संबद्ध प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के तकरीबन साढ़े तीन हजार पद शामिल हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग मार्च या अप्रैल में इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है।
नई शिक्षक भर्ती शुरू करने के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग परिषदीय, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के निदेशकों के साथ बैठक कर चुका है। माध्यमिक विद्यालयों में 31 मार्च तक
उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग मार्च या अप्रैल में जारी कर सकता है भर्ती का विज्ञापन
रिक्त होने जा रहे पदों की संख्या के बारे में शिक्षा सेवा चयन आयोग ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से जानकारी मांगी है। वहीं, अशासकीय महाविद्यालयों में 30 जून तक रिक्त पदों का ब्योरा उच्च शिक्षा निदेशालय से मांगा गया है।
सूत्रों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (टीजीटी), प्रवक्ता (पीजीटी) एवं इससे संबद्ध प्राथमिक
विद्यालयों में शिक्षकों के कुल 38 हजार पद रिक्त हैं। इनमें टीजीटी एवं पीजीटी के तकरीबन 34500 पद शामिल हैं।
सूत्रों का कहना है कि एक बार फिर निदेशकों की बैठक बुलाई जानी है, ताकि भर्ती की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके। सबकुछ ठीक रहा तो मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में नई भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। वहीं, अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक हजार पद रिक्त हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय जल्द ही इन रिक्त पदों का भर्ती प्रस्ताव आयोग को भेजने की तैयारी कर रहा है। अल्पसंख्यक महाविद्यालयों एवं अटल आवासीय विद्यालयों में भी भर्ती की जिम्मेदारी आयोग को दी गई है।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA