लखनऊ। उप्र. बीटीसी शिक्षक संघ ने शिक्षक नियमावली में संशोधन कर शिक्षामित्रों को नियमित करने की मांग की है। राजधानी में दारुलशफा में हुई प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि 10 हजार रुपये के मानदेय में शिक्षामित्र परिवार का भरण पोषण करने में मुश्किल का सामना कर रहे हैं।
27 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट से समायोजन निरस्त होने के बाद से लगातार शिक्षामित्र अपनी पीड़ा सरकार तक पहुंचा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार सुनने को तैयार नहीं है। विद्यालयों में शिक्षक के बराबर काम शिक्षामित्र कर रहे हैं। प्रदेश महामंत्री संदीप दत्त ने शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को समर कैंप की ड्यूटी का मानदेय न मिलने का मुद्दा उठाया। उपाध्यक्ष रश्मि कांत ने पुरानी पेंशन देने और विद्यालयों में प्रभारी इंचार्ज को पूर्ण प्रधानाध्यापक का वेतन देने की मांग की। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र, हृदेश दुबे, सुधोसकर, विनय सिंह, धर्मपाल सिंह आदि शामिल हुए
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA