लखीमपुर खीरी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य की अध्यक्षता में कमेटी गठित करते हुए अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले किए जाएंगे। इसको लेकर शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया है।
प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के बाद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रस्ताव में पारस्परिक तबादले से छात्र शिक्षक अनुपात पर कोई असर नहीं पड़ने की बात कही गई है। साथ ही अध्यापन का कार्य भी शिक्षक अधिक सुगमता से कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि सर्दी की छुट्टियों के बीच ही यह प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
शिक्षक सेवा नियमावली में गर्मी और सर्दी की छुट्टियों में तबादले का प्रावधान है। सबकुछ ठीक रहा तो 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश में शिक्षकों का स्थानांतरण हो जाएगा।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA