प्रयोग करके सीखेंगे पीएमश्री विद्यालयों के बच्चे, मिलेगी किट

primarymaster.in


 लखनऊ। प्रदेश के पीएमश्री विद्यालयों के बच्चे अब प्रयोग कर सीख सकेंगे। आईआईटी गांधीनगर के सहयोग से बच्चों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा था। अब उन्हें विशेष किट भी उपलब्ध कराई जाएगी। पहले चरण में आईआईटी गांधीनगर की ओर से 570 विद्यालयों के बच्चों को ये किट दी जाएगी।

पीएमश्री व परिषदीय विद्यालयों में अत्याधुनिक माध्यम से बच्चों

को पढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है। उन्हें आईआईटी गांधीनगर की ओर से विकसित आउट ऑफ बॉक्स थिंकिंग पजल्स, मैथ्स व साइंस किट, एडवांस बिल्डिंग एंड इंजीनियरिंग किट उपलब्ध कराए जाएंगे।

इन किट के माध्यम से यहां पढ़ने वाले बच्चों में वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास, उनमें आलोचनात्मक

प्रवृत्ति, प्रयोग करके सीखने की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया है कि इन किट्स का प्रयोग विशेषज्ञों व शिक्षकों की उपस्थिति में किया जाएगा, ताकि छात्रों को जरूरत के अनुसार इसके बारे में जानकारी भी दी जा सके।

उन्होंने सभी बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि इन किट्स का सही ढंग से रखरखाव व प्रयोग किया जाए। इसके लिए प्रति किट 75 रुपये के हिसाब से 1.46 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

प्रयोग करके सीखेंगे पीएमश्री विद्यालयों के बच्चे, मिलेगी किट

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp