महाकुंभ में यूपी की योगी सरकार की कैबिनेट बैठक की तारीख तय हो गई है। योगी आदित्यनाथ की सरकार 22 जनवरी को यहां कैबिनेट की बैठक करेगी। सभी विभाग के मंत्रियों को बैठक हेतु आमंत्रित कर प्रयागराज बुलाया गया है।
महाकुंभ में यूपी की योगी सरकार की कैबिनेट बैठक की तारीख तय हो गई है। योगी सरकार 22 जनवरी को यहां कैबिनेट की बैठक करेगी। सभी मंत्रियों को बैठक में प्रयागराज बुलाया गया है। बैठक में प्रयागराज समेत यूपी को कई खास सौगात वाली योजनाओं को मंजूरी दी जाएगी। इस बैठक में योगी सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का विस्तार करते हुए चित्रकूट से लेकर बारा तक नए लिंक एक्सप्रेसवे का ऐलान हो सकता है। इससे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे प्रयागराज तक नए एक्सप्रेसवे के जरिए जुड़ जाएगा।
सूत्र बताते हैं कि बिजली के निजीकरण समेत शिक्षामित्रों, अनुदेशकों समेत अन्य संविदा कर्मचारियों के मानदेय बढ़ोत्तरी के प्रस्तावों को भी मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी जाएगी। नए सीजन के लिए गन्ने का परामर्शी मूल्य का प्रस्ताव भी तय होगा। माना जा रहा है कि यह पिछले साल जितना ही रहेगा। बताया जा रहा है कि पहले सारे मंत्री कुम्भ में स्नान करेंगे। इसके बाद आईसीसीसीसी सभागार में मंत्रिमंडल की बैठक होगी।
2019 में प्रयागराज में हुई थी मंत्रिमंडल की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 में प्रयागराज कुम्भ के दौरान भी अपने सारे मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। इसमें मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे के बनाने की योजना को मंजूरी दी थी। पिछले साल अयोध्या में जनवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल की बैठक की थी।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA