आशा से 80 हजार रुपये में खरीदा बच्चा, पहुंची पुलिस
पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। बच्चा न होने से परेशान महिला ने आशा बहू के माध्यम से 80 हजार रुपये में मासूम को खरीद लिया। मासूम को लेकर वह अपने मायके आ गई। जहां लोगों को बच्चा चोरी का शक होने लगा तो पुलिस और चाइल्ड लाइन तक सूचना पहुंच गई। शनिवार को उसे थाने लाया गया। जहां से पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर मासूम को चाइल्ड लाइन के सहयोग से अनाथ आश्रम भेज दिया।
नगर कोतवाली क्षेत्र में चिलबिला के पास स्थित एक कस्बा निवासी युवक की पत्नी को कोई बच्चे नहीं थे। एक महिला ने प्रतापगढ़ जनपद में कार्यरत
एक आशा से बच्चा दिलवाने की बात काही। इस दौरान जेल रोड की रहने वाली एक महिला ने अपने बच्चे को बेचने पर सहमति जताई। 80 हजार रुपये देकर उसके नवजात बच्चे को ले लिया। दो दिन पूर्व बच्चे को लेकर अपने मायके पट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव आ गई। मायके में उसके पास मासूम बच्चे को देखकर लोगों को आशंका हुई कि इसने किसी बच्चे को चुरा लिया है। गांव के लोगों ने इसकी जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर के साथ पट्टी पुलिस को दी। सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन के शुभम सिंह, निशा परवीन पट्टी स्थित महिला के मायके वाले गांव पहुंचे। वहां पुलिस को बुलाया। पुलिस उक्त महिला और खरीदे गए बच्चे को साथ लेकर कोतवाली गई।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA