यूपी में योगी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, दो IAS व चार PCS अधिकारियों को मिली नई तैनाती

primarymaster.in

Updated on:


 प्रदेश सरकार ने मंगलवार को दो आइएएस व चार पीसीएस अधिकारियों को नई तैनाती दे दी है। इनमें से पांच अधिकारी प्रतीक्षारत थे, जिन्हें अब नवीन तैनाती मिल गई है। आइएएस अधिकारी निशा को संयुक्त मजिस्ट्रेट मथुरा बनाया गया है। प्रतीक्षारत चल रहे आइएएस अधिकारी घनश्याम सिंह वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में विशेष सचिव बने हैं।

इसी प्रकार प्रतीक्षारत पीसीएस अधिकारी अरूण कुमार सिंह-चतुर्थ को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बाराबंकी, पीसीएस अधिकारी विधेश को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महाराजगंज, प्रतीक्षारत चल रही रेनू को उप जिलाधिकारी अंबेडकरनगर बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महाराजगंज के पद पर कार्यरत जयजीत कौर होरा को अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल बनाया गया है।

32 आइपीएस अधिकारियों का तबादला

पुलिस विभाग में भी तबादलों का सिलसिला जारी है। शासन ने मंगलवार को एक एडीजी, दो आइजी व 13 डीआइजी समेत 32 आइपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। बीते दिनों प्रोन्नति पाकर डीआइजी बने 12 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं प्रतीक्षारत रहे डीआइजी अतुल शर्मा को पीएसी

UP IAS Transfer: यूपी में योगी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, दो IAS व चार PCS अधिकारियों को मिली नई तैनाती

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp