शायद इसीलिए डिजिटल उपस्थिति पर स्थगन दिया गया है।ऐसे ही शिक्षकों की छवि धूमिल करने के लिए।
परिषदीय स्कूलों के शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कर रहे हैं। इसके पीछे की हकीकत शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान एक बार फिर सामने आ गई। बीएसए ने परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति जानने के लिए ब्लॉकवार निरीक्षण अभियान चलाने का निर्णय लिया। अभियान के पहले दिन शुक्रवार को पुवायां क्षेत्र के करीब 150 स्कूलों का सामूहिक निरीक्षण किया गया।
इनमें 107 स्कूलों की निरीक्षण आख्या बीएसए को मिल गई है। निरीक्षण के लिए बीएसए दिव्या गुप्ता और डायट प्राचार्य व डीआईओएस हरिवंश कुमार के नेतृत्व में जनपद के सभी ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों व सहायकों को लगाया गया। टीमें सुबह सात बजे के आसपास अपने निर्धारित क्षेत्रों में निकलीं। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालय बंद मिले। तमाम स्कूलों में प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित मिले बीएसए ने बताया कि सभी की निरीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद बंद मिले स्कूलों के शिक्षकों समेत दूसरे स्कूलों के अनुपस्थित प्रधान अध्यापकों, इंचार्ज प्रधानाध्यापकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कहीं चूल्हे पर एमडीएम बनता मिला तो कहीं पानी की टंकियों से टोटियां गायब थी। कई स्कूलों के शिक्षक जल जीवन मिशन का प्रशिक्षण लेने गए थे। निरीक्षण के दौरान डीआईओएस और बीएसए ने एमडीएम की गुणवत्ता के साथ यूनीफार्म और
शिक्षा की गुणवत्ता भी चेक की।बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य बच्चों का पठन पाठन दुरुस्त करना है। शिक्षक अगर समय से स्कूल जाएंगे, तो वच्चे भी समय पर पहुंचेंगे और उनका स्कूलों में ठहराव होगा। दोनों अधिकारियों ने स्कूलों में बच्चों से किताबें भी पढ़वाकर देखीं और गिनती पहाड़े सुने। इस दौरान उन्हें शैक्षिक गुणवत्ता में कमी पाई गई। बीएसए ने बताया कि निरीक्षण में जो प्रधानाध्यापक, इंजार्च, शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित मिले हैं, उनका 19 जुलाई का वेतन स मानदेय रोक दिया गया है।
सामूहिक निरीक्षण में ये स्कूल मिले बंद
निरीक्षण में प्राथमिक स्कूल डूंडा 8.30 बजे बंद मिला। यहां अनुराग दीक्षित इंचार्ज प्रधान अध्यापक और स्नेहलता, रंजना देवी और सुनील कुमार शिक्षक के रूप में कार्यरत है। प्राथमिक स्कूल गौटिया इकघरा पहले एक टीम को 8.20 पर बंद मिला। बाद में 8.55 पर दूसरी टीम को भी बंद मिला। यहां प्रधान अध्यापक के रूप में शाहजहां और शिक्षामित्र अनुराधा शुक्ला कार्यरत हैं। इसी तरह कंपोजिट विद्यालय इमलिया 8.50 बजे बंद मिला। प्राथमिक विद्यालय गदाई सांडा, प्राथमिक स्कूल ग लखराऊ सिंधौली भी बंद पाया गया। लखराऊ स्कूल में सरन सिंह चौहान प्रधान अध्यापक है.
जिन स्कूलों के निरीक्षण की रिपोर्ट बीएसए कार्यालय में उपलब्ध करा दी गई, उसमें बड़ी संख्या में शिक्षामित्र, शिक्षक और अनुदेशक अनुपस्थित बताए गए है। शेष रिपोर्ट आने पर यह संख्या बढ़ भी सकती है। फिलहाल प्राथमिक स्कूल बसखेड़ा बुजुर्ग 8.48 बजे बंद मिला। विद्यालय में शिक्षामित्र अनूप कुमार त्रिवेदी अनुपस्थित थे और स्कूल में एक भी बच्चा नहीं था। पीएस ककरौआ सिधौली में शिक्षामित्र शिरिल रानी गैरहाजिर थीं। पीएस महमंदपुर सैजनिया में एमडीएम
चूल्हे पर बनता मिला। इंचार्ज प्रेमलता, शिक्षामित्र नीलम राठौर, गुरप्रीत कौर अनुपस्थित थीं। यूपीएस महमंद सैजनिया में इंचार्ज हेड मास्टर अरविंद सिंह, शिक्षक देवेंद्र सिंह अनुपस्थित थे। पीएस औरंगाबाद में इंचार्ज अब्दुल गफ्फार अनुपस्थित मिले। यूपीएस औरंगाबाद में प्रवीण कात यशोदास अनुपस्थित मिले। कंपोजिट विद्यालय अगौना शिक्षामित्र कुलदीप कौर और अनुदेशक सुषमा देवी अनुपस्थित मिली। कंपोजिट दिउस्यिा गोर्टया में शिक्षामित्र जय कुमार मिश्र अनुपस्थित मिले। पीएस कटैया खुर्द सिंधौली में शिक्षामित्र ऊषा देवी स्कूल में आकर जा चुकी थीं। पीएस खंडेपुर में शिक्षामित्र हामिद रजा खा अनुपस्थित थे, पीएस बेलाछेदा में शिक्षामित्र सत्यपाल, पीएस फरेंदा बड़ा में शिक्षामित्र आराधना दवी, पीएस डूडबा में शिक्षामित्र रंजना देवी, पीएस दलीपपुर में शिक्षामित्र ममता मिश्रा, अनुपम मिश्रा अनुपस्थित मिलीं.
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA