मोतिहारी, निज प्रतिनिधि । सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण तिथि से राज्यकर्मी का दर्जा, शिक्षकों के पदस्थापन में मेधा अंक को प्राथमिकता देने, सेवा निरंतरता देने, वरीयता का लाभ देने, स्नातक ग्रेड के शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति, बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति देने आदि मांगों को लेकर जिले के शिक्षक रविवार को गुरु पूर्णिमा के दिन टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले कचहरी चौक पर शिक्षकों ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर मौन धरना प्रदर्शन किया।
संघ के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन सिंह व रूमित रौशन ने बताया कि बिहार के शिक्षक पिछले दो दशकों से
स्थानांतरण का इंतजार कर रहे हैं। अभी सक्षमता परीक्षा के उपरांत पदस्थापन के वक्त उनसे चॉइस लेकर उनका पदस्थापन उनके घर के नजदीक किया जाना चाहिए। जिससे कि उनके मानसिक और शारीरिक थकावट को दूर किया जा सके। साथ ही स्थानांतरण या पदस्थापन उम्र को देखकर नहीं अंक को देखकर किया जाए। वहीं संघ के जिला महासचिव ओमप्रकाश सिंह, मणिभूषण यादव ने बताया कि
देते शिक्षक। विभाग अविलंब पदोन्नति, एसीपी जैसे मुद्दों का समाधान करे तथा परीक्षा उत्तीर्ण होने की तिथि से राज्यकर्मी का दर्जा दे। मौके पर राम विनय शर्मा, संतोष कुशवाहा, रणजीत यादव, कृष्ण मुरारी थे।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA