जागरण संवाददाता, गया : जिला पदाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय में सोमवार को जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में उपस्थित बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) के संबंध में बैठक की गई। डीएम ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण नीति है जिसके तहत स्कूली बच्चों को प्रत्येक दिन शत-प्रतिशत बच्चों को मध्यान भोजन देना है। शिक्षा विभाग बिहार पटना द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान भोजन की निगरानी आनलाइन पोर्टल आईवीआरएस के माध्यम से कर रही है। स्टेट कंट्रोल रूम से गया जिले के विभिन्न विद्यालय संबंधित एमडीएम के संबंध में 32 शिकायत प्राप्त हुए हैं, उनमें 05 शिकायत सही पाए गए हैं। डीएम ने दो प्रधानाध्यापक को
निलंबित किया है एवं तीन प्रधानाध्यापक से एमडीएम की राशि वसूलने का निर्देश दिया है। जिला पदाधिकारी निर्देश दिया है कि किसी भी विद्यालय में एक दिन भी एमडीएम बंद नहीं होना चाहिए, इसे जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ एमडीएम सुनिश्चित कराए। प्रतिदिन विद्यालयों में बच्चों को दिए जाने वाले एमडीएम की निगरानी करें और प्रतिदिन समीक्षा करके जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट करें कि कितने विद्यालय में एमडीएम बंद है। कहीं से भी एमडीएम बंद होने की शिकायत मिलने पर जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा जांच कराई जाएगी। डीएम ने कहा कि जिस किसी विद्यालय में पानी की समस्या के कारण एमडीएम बंद है, उस विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी तुरंत चापाकल लगवाएंगे
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA