विभाग अगर शिक्षक को परेशान करेगा तो ऐसे कृत्य सामने आएँगे ही
कल सोशल ऑडिट के लिए दो लोग आए और ऑडिट वाले कम बाउंसर की तरह behave कर रहे थे
बच्चों से बोले कि बताइये किस-किस दिन झाड़ू लगाते हैं हमने कहा हम रसोईया को अलग से भुगतान करते हैं बच्चों से नहीं लगवाते फिर मुझे behave देखकर आ गया ग़ुस्सा मैं अपनी class में चला गया , बोले क्या पढ़ाते हैं पढ़ाइये |
मुझे ग़ुस्सा तो था ही मैंने कहा ये चौथी और पांचवी कक्षा हैं बुलाये किसी बच्चे को और सौ तक का कोई table लिखने को दें उन्होंने बच्चा बुलाया और कहा 78 का table लिखो , मैंने कहा मेरी trick अलग है आप अपने आप लिखिए आपसे तेज़ लिखकर देंगे और अब कोई दूसरा बच्चा बुलाये अपना mobile number लिख दें और किसी भी संख्या से divide करवाइए |
बोले वीडियो बना लूँ मैं मैंने कहा शौक़ से फिर बोले मेहनत करते हैं कई शिक्षक , मैंने कहा आपको जिसने भी भेजा है हमारे लिए negative करके भेजा है बोला कई जग़ह ऐसे हैं भी मैंने कहा आपने देखा किस अवसाद में है शिक्षक ये जानना चाहा बस फिर कहा documents whatsapp कर दीजियेगा |
मानसिकता बदलनी होगी विभाग को शिक्षकों के प्रति वर्ना वातावरण वो बन गया है प्रेशर में शिक्षक यही सब करेंगे |
#rana
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA