सुलतानपुर,परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं को अन्तर जनपदीय स्थानान्तरित किया गया। इसमें तत्थों को छिपाकर अन्तर जनपदीय तबादला का लाभ लेने वाले एकल अध्यापकीय विद्यालयों के शिक्षकों पर बीएसए की गाज गिर सकती है। इस मामले में बीएसए उपेन्द्र गुप्ता ने कड़ा रुख अपनाते हुए एकल अध्यापकीय स्कूलों वाले स्थानांतरित शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय में भेजने का आदेश खण्ड शिक्षाधिकारियों को दिया है। बीएसए उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के आदेश पर जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि परिषदीय विद्यालयों के स्थानान्तरित शिक्षक, शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराए जाने की कार्रवाई समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बीईओ की ओर से स्थानान्तरित शिक्षक, शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराये जाने की कार्रवाई पूरी की गई। बीएसए ने बताया कि उनके संज्ञान में पुष्टि हुई है कि इस प्रक्रिया में जिले के कतिपय विद्यालय एवं शिक्षक विहीन हो गए हैं, जिसके कारण विसंगति उत्पन्न हो रही हैं। बीएसए उपेन्द्र गुप्ता ने जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन शिक्षक, शिक्षिकाओं के स्थानान्तरण व समायोजन विद्यालय एकल अध्यापकीय एवं शिक्षक विहीन हो गए है। उन शिक्षक शिक्षिकाओं को तत्काल उनके मूल विद्यालय में वापस लाने की कार्रवाई तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी स्पष्ट करें कि उक्त विद्यालय के एकल अध्यापकीय शिक्षक विहीन होने के प्रति उत्तरदायी कौन है। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की तैयारी है।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA