चटनी के चटपटे स्वाद वाले मोमो के शौकीन हिल जाएंगे! यहां एक फैक्ट्री के फ्रिज में कुत्ते का सिर मिला
Mohali Momo Factory: मोहाली में एक फूड फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान गंदगी और सढ़ी सब्जियां मिली. इतना नहीं फैक्ट्री के फ्रिज में एक कुत्ते का कटा हुआ सिर भी मिला.
Unhygienic Momo Factory Mohali: भारत में मोमो फास्ट फूड के तौर पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला फूड है. स्टीम की जाने वाली यह डिश वेज और नॉन वेज दोनों तरह से बनती है. वहीं अब तो मार्केट में मोमो की कई वैराइटी भी मिलती है. हाल ही में एक एसी घटना देखने को मिली है, जो मोमो लवर्स को तगड़ा झटका दे सकती है. फूड डिपार्टमेंट ने बीते दिनों एक मोमो और स्प्रिंग रोल फैक्ट्री में कुत्ते का कटा हुआ सिर देखा है.
फूड फैक्ट्री में मिला कुत्ते का सिर
‘TOI’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के मोहाली में फूड डिपार्टमेंट को छापेमारी के दौरान एक मोमो और स्प्रिंग रोल की फैक्ट्री में फ्रिज के अंदर कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला. इसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें फूड फैक्ट्री को घिनौने और गंदी अवस्था में देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री मोहाली के मटौर इलाके में स्थित है, जहां से पंचकुला, चंडीगढ़ और काल्का में 2 सालों तक सैकड़ों मोमो की सप्लाई की जा रही थी.
सढ़ी सब्जियां और गंदा पानी
बता दें कि यह छापेमारी तब हुई जब सोशल मीडिया पर कर्मचारियों के खाना बनाने के लिए गंदे पानी और सढ़ी हुई सब्जियों के इस्तेमाल करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक छापेमारी के दौरान पंजाब हेल्थ डिपार्टमेंट को सढ़ा हुआ मीट, एक क्रशर मशीन और रीयूज किया हुआ गंदा तेल मिला. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में मिले कुत्ते का सिर पग नस्ल का था.
मालिक पर लगाया जुर्माना
फैक्ट्री में कुत्ते का सिर मिलने को लेकर अधिकारियों का कहना है कि इसका इस्तेमाल खाने में नहीं किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि कुत्ते का मीट फैक्ट्री के कर्मचारी खा रहे थे, जो नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं. फिलहाल खाने में डॉग मीट का इस्तेमाल किया जा रहा था या नहीं इसकी जांच के लिए कुत्ते के सिर को वेटरनरी डिपार्टमेंट भेजा गया है. वहीं मोहाली नगर निगम ने मोमो फैक्ट्री के मालिक पर 12,000 का जुर्माना लगाया है और प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने के लिए अलग से 10,000 का जुर्माना लगाया है.
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA