लखनऊ। शिक्षा भवन पर बृहस्पतिवार को माध्यमिक शिक्षक संघ ने धरना दिया। शिक्षकों ने सिटीजन जार्टर लागू करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, समान कार्य के समान वेतन व निशुल्क चिकित्सा सुविधा सहित 23 सूत्रीय मांग पर मुख्यमंत्री के नाम विभाग को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रहती है, इस पर अंकुश लगाने के लिए
सिटीजन चार्टर को लागू करना जरूरी है। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार को ज्ञापन दिया गया और उन्होंने कहा है कि सिटिजन चार्टर तैयार हो रहा है, जल्द ही लागू किया जाएगा। अवशेष भुगतान न होने पर जांच की जाएगी और शिक्षिकाओं को भुगतान कराया जाएगा।
शिक्षक संघ ने तदर्थ शिक्षकों की बहाली, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12,18 एवं 21 को पुन स्थापित करने की मांग की गई।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA