नए ARP बनने की दौड़ शुरू, चार मार्च तक आवेदन

primarymaster.in


 मुजफ्फरनगर। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को मिली एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) की जिम्मेदारी का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो रहा है। 41 एआरपी का कार्यकाल पूरे पांच वर्ष बाद खत्म होने के साथ नए एआरपी की भर्ती प्रकिया शुरू हो गई है। चार मार्च तक विभिन्न विषय अनुसार आवेदन मांगे गए हैं, जिसके बाद उनकी परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चयन होगा। 

जनपद के 951 परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले करीब डेढ़ लाख छात्र-छात्राओं की गुणवत्ता के लिए स्कूली शिक्षिकों की पूर्ण जिम्मेदारी है, लेकिन छात्रों को विषयवार गुणवत्ता परखने और उन्हें निपुण बनाने के लिए ब्लाक के अनुसार एआरपी तैनात किए गए। जनपद के 9 ब्लाकों में तैनात इन 41 एआरपी का यह कार्यकाल सबसे लंबा पांच वर्ष रहा, जो 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। नए एआरपी चयन के लिए बीएसए ने पत्र जारी किया है। नए एआरपी चयन के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं में निर्धारित प्ररूप के अनुसार आवेदन मांगे गए है, जिसके आवेदन की अंतिम तिथि चार मार्च निर्धारित हुई है। बीएसए कार्यालय में नए एआरपी के लिए सामाजिक विज्ञान के लिए कुल पद 10, अंग्रेजी विषय के लिए आठ पद, हिंदी विषय के लिए 10 पद, गणित विषय के लिए 9 पद और विज्ञान विषय के लिए 10 पदों पर आवेदन मांगे गई है। शिक्षकों को अवगत कराया है कि खतौली और पुरकाजी में अंग्रेजी तथा नगर क्षेत्र में गणित विषय के लिए एआरपी के पद रिक्त नही है। वहीं एआरपी बन्ने के लिए शिक्षक को पांच वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।

नए ARP बनने की दौड़ शुरू, चार मार्च तक आवेदन

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp