मीनापुर के हरकामानशाही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को भीषण गर्मी की वजह से तीस छात्र- छात्राएं और दो शिक्षक बेहोश हो गए। इससे स्कूल में अफरातफरी मच गई। सभी को एंबुलेंस से पीएचसी पहुंचाया गया। सूचना पर अभिभावक भी भागते हुए अस्पताल पहुंचे। वे लोग स्कूल में पंखा नहीं होने की वजह से आक्रोशित थे।
अस्पताल प्रभारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि अत्यधिक गर्मी की वजह से करीब 30 छात्र-छात्राएं और दो शिक्षकों को बेहोशी की हालत में लाया गया था, जिसमें से एक दर्जन को ऑक्सीजन और बाकी को स्लाइन चढ़ाया गया। शाम में सभी को घर भेज दिया गया।
अस्पताल में होश में आने के बाद शिक्षक बालमुकुंद ने बताया कि नौवीं कक्षा में 110 बच्चे मौजूद थे। स्कूल में पंखा नहीं होने के कारण तीस विद्यार्थी व दो शिक्षक बेहोश हो गए। सभी को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA