जीताछपड़ा स्थित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ललितेश्वर कुमार ने केसरिया थाना क्षेत्र के बहरना निवासी प्रशांत दूबे एवं एक अज्ञात युवक पर विद्यालय में घुसकर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. घटना 24 जुलाई की बतायी गयी है. बताया कि विद्यालय में माध्यमिक उच्चतर विद्यालय भी संचालित है. दोनों आरोपी किसी से बिना कुछ पूछे विद्यालय में घुस गये व छात्राओं का वीडियो बनाने लगे. उन्होंने वीडियो बनाने से मना किया तो दोनों आरोपी तैश में आकर
बिना पूछे विद्यालय में घुसकर छात्राओं का वीडियो बनाने से रोकने पर की पिटाई
शिक्षकों को आते देख दोनों आरोपी भागे, गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोश
उनकी पिटाई कर दी. साथ ही उनके पॉकेट से साढ़े पांच हजार रुपये निकाल लिये. अन्य शिक्षकों को वहां आते देख दोनों युवक भाग निकले. सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने मामले की छानबीन की. वहीं अब शिक्षक को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से शिक्षकों में असंतोष है.
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA