सड़क दुर्घटना के शिकार एक शिक्षक की मौत, दूसरा घायल

primarymaster.in


 रुपौली, एक संवाददाता। शुक्रवार को स्कूल आने के क्रम में एक बाइक पर सवार दो शिक्षक पोठिया-डुमर सड़क पर दुर्घटना के शिकार हो गए। आनन-फानन में लोगों के द्वारा घायल शिक्षक को समेली के अस्पताल में पहुंचाया। उसके बाद मौजूद चिकित्सक ने एक शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। वही दूसरे शिक्षक का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मृतक शिक्षक पूर्णिया निवासी रवि कुमार पासवान (32 वर्ष) थे। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। गंभीर रूप से घायल दूसरे शिक्षक नवीन कुमार झा का इलाज पूर्णिया के एक निजी अस्पताल ने चल रहा है। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई

रुपौली के प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार और प्रखंड सचिव शम्स तबरेज ने एक संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा है कि 26 जुलाई को ई-शिक्षा कोष ऐप पर अपनी उपस्थिति ससमय दर्ज करने को लेकर हमारे शिक्षक आनन-फानन में घर से विद्यालय पहुंचने में काल के गाल समा रहे हैं। बताया कि दोनों शिक्षक पूर्णिया से एक बाइक पर सवार हो रुपौली प्रखंड के श्रीमत्ता अपने विद्यालय जा रहे थे। पोठिया और डुमर के बीच सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। उन्होंने सरकार से मृत शिक्षक के आश्रित को 25,00,000 लाख रुपए एवं परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी देने की मांग की। है। एवं घायल शिक्षक के समुचित और बेहतर चिकित्सा की मांग किया है। साथ ही साथ शिक्षकों से जो एप के माध्यम से अपनी उपस्थिति बनवाई जा रही है उसे अविलंब हटाने की मांग किया है। शिक्षक मुकेश नंदन मधुकर ने बताया की रुपौली विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक शंकर सिंह को इस घटना की सूचना दी गई। उन्होंने यथा संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

Bihar news: सड़क दुर्घटना के शिकार एक शिक्षक की मौत, दूसरा घायल

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp