प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
स्कूल में बच्चों के लिए आवंटित किताबों को बेचने के मामले में हेडमास्टर पर कार्रवाई की गयी है. इस मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड की बारत पंचायत अंतर्गत आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय बैजनाथपुर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार से जुड़ा है. पाठ्यपुस्तक अवैध रूप से बेचे जाने के आरोप में शनिवार को उन्हें निलंबित किया गया है. बता दें कि गुरुवार 25 जुलाई को प्रधानाचार्य मनोज कुमार विद्यालय के करीब पांच बोरी पाठ्य-पुस्तक बेचते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा था. तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना दूरभाष पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नौशाद अहमद व पत्रकारों को दी. सूचना मिलते ही बीइओ नौशाद अहमद व पत्रकार विद्यालय पहुंचे. जांच के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से प्रधानाचार्य मनोज कुमार द्वारा विद्यालय में रखे पाठ्य पुस्तक को
अवैध रूप से रिक्शे पर विद्यालय से बाहर बेचने के लिए ले जाते हुए ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने की बात स्वीकार की है. रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया सरकारी संपत्ती की चोरी, विभागीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने व अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता के आरोप में प्रधानाचार्य मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के अधीन किया गया. बता
दें कि पूर्व में भी प्रधानाचार्य मनोज कुमार राष्ट्रीय पर्व के मौके पर विद्यालय में भोजपुरी के अश्लील गाना बजवाने के आरोप में निलंबित हो चुके है. प्रधानाचार्य के आये दिन कारगुजारी से अभिभावकों में काफी रोष है. इस संबंध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि अगर दुबारा प्रधानाचार्य को विद्यालय में भेजा गया, तो विद्यालय में ताला लगा दिया जायेगा.
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA