ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान परीक्षा श्री हरिश्चन्द्र तिवारी महाविद्यालय नगला चंदी मे हुई आयोजित

primarymaster.in


 *ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान परीक्षा श्री हरिश्चन्द्र तिवारी महाविद्यालय नगला चंदी मे हुई आयोजित*  

खंड शिक्षा अधिकारी महेवा श्री उदय सिंह राज जी के दिशा निर्देशन मे ए आर पी विज्ञान नगेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आज ब्लॉक लेवल की परीक्षा का आयोजन श्री हरिश्चन्द्र तिवारी महाविद्यालय नगला चंदी मे किया ।

कार्यक्रम मे प्रबंधक श्री हरिश्चंद्र तिवारी जी का विशेष सहयोग रहा ।

कार्यक्रम मे अध्यक्ष के रूप मे श्री अरुणेश तिवारी, मुख्य अतिथि श्री जीतेन्द्र त्रिपाठी प्रदेश मंत्री/ जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

खंड शिक्षा अधिकारी श्री उदय सिंह राज ने बताया की 

परीक्षा मे 80 उच्च प्राथमिक विद्यालयों से चयनित 240 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी ।

परीक्षा निर्धारित समय पर कक्षा कक्षों मे विधिवत करवाई गयी ।

परीक्षा के पश्चात मूल्यान्कन का कार्य हुआ ।

तत्पश्चात चयनित प्रथम पचीस छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र , ट्रॉफी , स्टेशनरी सामग्री , साइंस प्रोजेक्टर किट, वाटर बॉटल, जीओमेट्री बॉक्स , कलर आदि शैक्षणिक सामग्री से पुरुष्कृत किया गया । चयनित 

प्रथम 10 छात्रों को मॉडल बनाने हेतु धनराशि विद्यालय के smc खांतो मे हस्तांतरित की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन ओम जी प्रवक्ता भौतिक विज्ञान के द्वारा किया गया । ए आर पी श्री राम कृष्ण दुबे जी ने बताया की 

परीक्षा मे प्रथम स्थान लक्ष्मी उच्च प्राथमिक विद्यालय खितौरा , दूसरा तनिष्का उच्च प्राथमिक विद्यालय तुरकपुर , तृतीय कौशल उच्च प्राथमिक विद्यालय आनेपुर ने प्राप्त किया। परीक्षा मे श्री आलोक तिवारी एवं श्री मती आभा जी का विशेष योगदान रहा ।

परीक्षा समिति मे नीरज सिंह , अभिषेक कुमार , अर्चना त्रिपाठी , संजीव , शीलू , मनोज, रेखा सोनी , देवशीष , संघ प्रिय राव , आरती ,राजन, रेखा सोनी , अनुप पाण्डेय के द्वारा निर्धारित समय मे सभी कार्य पूर्ण किये । सभी को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। ए आर पी नगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया विज्ञान ए आर पी एवं विज्ञान अध्यापक के रूप मे कार्य करते हुए जो भी जिम्मेदारी विभाग द्वारा दी जाती है उसे शत प्रतिशत पूर्ण करने का प्रयास करता हू । छात्रों का परीक्षा के प्रति रुझान प्रति वर्ष बढ़ रहा है और पूरे विकास क्षेत्र मे छात्रों मे कम्पटीशन की भावना का विकास हो रहा है ।

बेसिक से हमारे छात्र एकीकृत छात्र वर्ति परीक्षा मे स्कालरशिप जीत रहे है। इंस्पयार अवार्ड मे कई छात्र जीतते है, विद्याज्ञान , नवोदय विद्यालय एवं अटल आवासीय विद्यालय मे हमारे महेवा से बेसिक के छात्र प्रवेश पा रहे है । यह सभी हम छात्रों के साथ साथ सभी अध्यापको की मेहनत है , और छात्र हित के सभी लाभ मै छात्रों तक पहुचाने को कातिबद्ध हूँ । महाविद्यालय स्टाफ केशव, देव , अजय, हिमांशु, सौरभ जी का पूर्ण सहयोग रहा।

कार्यक्रम मे मंडल महामंत्री संजय त्रिपाठी , दिलीप , राजू तिवारी , प्रेम कुमार आनंद , चंद्रेश, आलोक दोहरे , रेनू त्रिपाठी, रश्मि पालीवाल, गरिमा त्रिपाठी, दीपक राज , नरेन्द्र यादव, संजय दीक्षित , सुनील , अग्निवेश , प्राची , सत्येंद्र , शैलेन्द्र तोमर , रज्जेव कुमार सहित कई अध्यापक उपस्थित रहे।

ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान परीक्षा श्री हरिश्चन्द्र तिवारी महाविद्यालय नगला चंदी मे हुई आयोजित

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp