संवाद सूत्र. जागरण वेलदौर (खगड़िया): बेलदौर में बीपीएससी से बहाल टीआरइ-वन, टीआरइ टू शिक्षकों से सेवा पुस्तिका संधारण के नाम पर प्रति शिक्षक तीन हजार रुपये मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार को बेलदौर बीआरसी में कई शिक्षक शिक्षिका सेवा पुस्तिका संधारण को लेकर अपना अपना प्रमाण पत्र जमा कर रहे थे। इस दौरान कई शिक्षकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बेलदौर बीपीएम नाजीर अहमद के द्वारा प्रति शिक्षक तीन हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक डीपीओ ने सेवा पुस्तिका जमा करने के लिए बीपीएम को अधिकृत किया है। जबकि सेवा पुस्तिका का संधारण स्थापना में होना है। इधर बीपीएम द्वारा सेवा पुस्तिका संघारण के नाम पर अवैध वसूली को लेकर प्रखंड शिक्षक संघ के नेताओं ने कड़ी
बेलदौर बीआरसी में सेवा पुस्तिका को लेकर कागजात जमा करते बीपीएससी शिक्षक जागरण प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कहा है कि डीपीओ के द्वारा अनधिकृत रूप से बीपीएम को सेवा पुस्तिका जमा करने के लिए अधिकृत किया गया है। बीपीएम के द्वारा प्रति शिक्षक तीन से चार हजार रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। इसकी शिकायत जल्द विभाग के वरीय पदाधिकारी से की जाएगी। वहीं बीपीएम नाजीर अहमद ने लगाए जा रहे आरोप को निराधार बताया। कहा कि किसी भी शिक्षक से न तो रुपये का डिमांड किया गया है और न ही रुपये लिए गए हैं। बीइओ अरविंद कुमार ने बताया कि सेवा पुस्तिका जमा करने को लेकर डीपीओ के द्वारा बीपीएम को अधिकृत किया गया है। सेवा पुस्तिका का संधारण डीपीओ कार्यालय में होना है। रही बात अवैध वसूली की, तो बीपीएम से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA